फ्लिपकार्ट की "The Big Billion Days 2020" सेल के घोसित होते ही अमेज़ॉन भी हरकत में आ गया| और अमेज़ॉन ने भी अपनी "Great India Festival 2020" सेल की दिनांक घोसित कर दी है जो की 17th अक्टूबर होगी| "Amazon Prime Members" के लिए यह सेल 16th अक्टूबर से शुरू हो जायेगी| हलाकि अभी इस सेल की अंतिम तिथि अमेज़ॉन द्वारा घोसित नहीं की गयी है|
अमेज़ॉन ने साथी ही यह भी घोसणा की है यह सेल 6 भासाओ में स्टार्ट होगी| यह भाषाए अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ होगी| सभी उपभोक्ता को इस "Great India Festival 2020" सेल में सभी सामानो में भारी छूट मिलने वाली है|
अमेज़ॉन ने साथ ही यह भी बताया की यदि उपभोक्ता खरीदारी के समय यदि HDFC Bank का "क्रेडिट कार्ड" या "डेबिट कार्ड" का प्रयोग करते है तो उन्हें उस खरीदारी पर 10% की छूट मिलेगी|
टीज़र के अनुसार पता चला है की Iphone 11, 50,000 INR में बिक सकता है सुरुवात में यह फ़ोन 69,9999 में बिका है| जो की एप्पल फ़ोन्स के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है|
"Amazon Echo" स्मार्ट स्पीकर 50% की छूट के साथ बिक सकता है|
अमेज़ॉन ने अपनेऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बहुत से ट्वीट करते हुए भी "Great India Festival 2020" सेल की घोसणा की है|
Call upon celebrations as The Door to Happiness is opening 17th October. Get great deals on latest mobiles only at the #AmazonGreatIndianFestival
— Amazon India (@amazonIN) October 6, 2020
To know more click here: https://t.co/0wmdQsck5x#NowHappinessHasNoBounds pic.twitter.com/n2WWangWxt
0 Comments