अमेज़ॉन की यह सुविधा या ट्रैन टिकट प्रक्रिया अन्य एप्प और वेबसाइट की तरह अपने उपभोक्ता के लिए काफी सुविधाजनक होगी|
अमेज़ॉन ने यह बताया की सुरुवात में जो भी उपभोक्ता अमेज़ॉन से पहली बार टिकट बुक करेंगे उन्हें 120 रूपये तक कैशबैक तक मिल सकता है| और आप आगे भी यदि इस एप्प या वेबसाइट का प्रयोग टिकट बुक करने के लिए करते है तो उन्हें भी कैशबैक मिल सकता है|
इस सुविधा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए अमेज़ॉन ने अपनी वेबसाइट पर एक नए पेज की स्थापना की है| हलाकि यह सुविधा अभी तक अमेज़ॉन की एंड्राइड एप्प और मोबाइल वेबसाइट पर उपलब्ध है|
अमेज़ॉन ने बताया की उपभोक्ता को उनके पहले टिकट बुक पर 10% कैशबैक और Amazon Prime वालो को 12% तक कैशबैक मिल सकता है| अमेज़ॉन ने बताया की यह ऑफर सिमित समय तक होगा| हालांकि यह ऑफर की अंतिम तिथि नहीं बतायी है| जो भी उपभोक्ता Amazon Wallet का प्रयोग करते है उनके लिए यह प्रक्रिया बहुत ही आसान और काम समय लगने वाली हो सकती है|
0 Comments