मुंबई पुलिस कमिशनर परम बीर सिंह ने प्रेस को बताया की उनकी फाॅर्स ने कुछ बड़े टीवी चैनल्स के TRP Scam का भंडाफोड़ और इन सब चैनल्स की लिस्ट मैं अर्नब गोस्वामी का चैनल रिपब्लिक टीवी भी शामिल हैं | इसके चलते तहत ऐसा लग रहा हैं की अर्नब गोस्वामी को अरेस्ट किआ और जायेगा और इनके चैनल रिपब्लिक टीवी के बैंक एकाउंट्स फ्रीज कर दिए जायेंगे | मुंबई पुलिस ने दो मराठी चैनल्स के मालिक को भी अरेस्ट कर लिए हैं इसी सकाम से रिलेटेड |
मुंबई पुलिस कमिशनर ने रिपोर्टर्स को बताया की उन्होंने Fakt Marathi and Box Cinema जैसे चैनल्स के मालिकों को इसी मामले मैं अरेस्ट कर लिए गया हैं | उन्होंने बताया की उनकी जांच से पता चलता है कि रिपब्लिक टीवी पर काम करने वाले लोग, चैनल के निदेशक और प्रमोटर इसमें शामिल हैं।
BARC एक उद्योग निकाय है, जो एक सटीक, विश्वसनीय और समय पर टीवी दर्शक माप प्रणाली को डिजाइन, कमीशन, पर्यवेक्षण और स्वयं स्थापित करने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण और सूचना और प्रसारण मंत्रालय की सिफारिशों द्वारा निर्देशित है। यह मीडिया को अधिक प्रभावी ढंग से खर्च करने के लिए डेटा पॉइंट प्रदान करने में मदद करता है।Watch | "Mumbai Police has been alerted about a new racket involving false TRP": Paramvir Singh, Mumbai Police Commissioner briefs media pic.twitter.com/GM5RYpvFMX
— NDTV (@ndtv) October 8, 2020
BARC (Broadcast Audience Research Council) used a agency called Hamsa Research Group which installed meters that tested these ratings.
— Bar & Bench (@barandbench) October 8, 2020
Mumbai Police Commissioner says 2 Marathi channels and Republic alleged to be involved.
@MumbaiPolice @republic
0 Comments