दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल ने ट्विटर पर बताया की वह अगली Daring Cities 2020 कान्फेरेन्स मैं हिस्सा लेने वाले हैं | दिल्ली चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल Daring Cities 2020 कान्फेरेन्स मैं बोलने वाले दुनिया भर से 5 सिलेक्टेड नेताओ मैं से एक होंगे |
It's an honor to speak at “Daring Cities 2020” and share how Delhi has taken bold and imaginative steps to tackle pollution in the last few years | LIVE https://t.co/f8u8BYpLW4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 7, 2020
अरविन्द केजरीवाल इस वर्चुअल कांफ्रेंस मैं दिल्ली मैं पर्यावरणीय स्थिरता और जलवायु परिवर्तन के प्रति उठाए गए कदमों के बारे मैं बात करेंगे |
दिल्ली सर्कार के द्वारा दिए गया ऑफिसियल स्टेटमेंट यह था की :
“Chief Minister Arvind Kejriwal has been invited among five urban leaders around the world to speak at the prestigious Daring Cities 2020 conference - a global, action-oriented forum to recognise courageous urban leaders taking bold climate action across the world,”
CM अरविन्द केजरीवाल इस कॉनफेरेन्स मैं जलवायु आपातकाल और वायु प्रदूषण संकट को संबोधित करेंगे, और Pusa Decomposer जैसे इनोवेटिव सोलूशन्स की बारे मैं बात करेंगे |
इस Daring Cities 2020 कॉनफेरेन्स को संयुक्त राष्ट्र महासचिव और संघीय पर्यावरण मंत्री जर्मनी भी शामिल होने वाले हैं | यह कांफ्रेंस ICLEI द्वारा ओर्गनइजे करि जा रही हैं और इसमें जर्मन सरकार का समर्थन भी हैं |
यह कॉनफेरेन्स विश्व नेताओ के लिए बातचीत का एक मंच है जहा जलवायु परिवर्तन से कैसे निपटते हैं, खासकर कोविद -19 महामारी के दौरान ऐसे कुछ विशू पर चर्चा होगी |
यही नहीं सम्मेलन में बोगोटा (कोलंबिया), साओ पाओलो (ब्राजील), लॉस एंजेल्स (यूएसए) और एन्तेबे (युगांडा) के नेता भी भाग लेंगे।
0 Comments