CSBE ने आज कक्षा 12 और 10 वी का परिणाम घोषित कर दिए हैं | रिपोर्ट्स के हिसाब से 59.43% स्टूडेंट्स पास हो चुके हैं | जिन भी स्टूडेंट्स ने सीबीएसई कम्पार्टमेंट एग्जाम दिए था वह अपना परिणाम CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं |
सीबीएसई 12 वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा परिणाम 2020 चेक करने के लिए, परिणाम का सीधा लिंक नीचे दिया गया है, जिसके उपयोग करके छात्र अपने स्कोरकार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |
- Check CBSE 12th Compartmental Result 2020 – Direct Link
- Check CBSE 12th Compartmental Result 2020 – Digilocker Link
सीबीएसई कम्पार्टमेंट का रिजल्ट डिजिलॉकर पर अवेलबल हैं और इसकी घोसना डिजिलॉकर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर यह कह कर करि
कक्षा 12 के कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में कुल 87,849 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 59.43 प्रतिशत ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की है। परिणाम cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर उपलब्ध है।
CBSE Class XII compartment examination 2020 result is now available on DigiLocker.
— DigiLocker (@digilocker_ind) October 9, 2020
Just click the linkhttps://t.co/86TqvP8AGR#CBSE #compartmentexam2020 #results pic.twitter.com/tn3X8YsBRY
कैसे करे सीबीएसई 12 क्लास कम्पार्टमेंट रिजल्ट चेक :
- सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए : cbse.nic.in, cbseresults.nic.in
- वेबसाइट पर आपको डाउनलोड "रिजल्ट लिंक" पर क्लिक करना हैं |
- स्कूल से मिला हुए एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर का एंटर करे |
- आपको आपका रिजल्ट दिख जायेगा और उसके साथ किस सब्जेक्ट मैं कितने मार्क्स आये हैं |
- अपने रिजल्ट को प्रिंट करने के लिए डाउनलोड रिजल्ट पर क्लिक करे |
सीबीएसई परीक्षा के बारे मैं
- परीक्षा तिथि: 22 से 29 सितंबर
- परीक्षा केंद्र: 1234
- परिणाम में घोषित: 8 दिन
- कुल पंजीकृत छात्र: 1,16,125
- कुल छात्रों की संख्या: 1,05,847
- कुल छात्र उत्तीर्ण: 62904
- कुल मिलाकर पास प्रतिशत: 59.43%
0 Comments