आज रात का IPL मैच Delhi Capitals और KKR के बिच खेला जाना है| मैच Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders होगा जो की दुबई के Sharjah Cricket Stadium में 7.30 PM IST शनिवार , October 3 को खेला जाएगा|
दोनों की टीम काफी अच्छी है| दोनों टीम्स के पास एक अच्छा बेटिंग और बोलिंग लाइनअप है| तो यह कहना की कौन आज के मैच में अपनी जीत दर्ज़ करेगा थोड़ा मुश्किल होगा| फिर कुछ आकड़ो और सर्वेक्षण के आधार पर हम आज के मैच के बारे में कुछ भविस्यवाणी करेंगे|
हमारी गणना के अनुसार आज का मैच Delhi Capitals जीत सकती है क्योंकि इस टीम के पास काफी अच्छा बेटिंग आर्डर है इनमे से काफी जाने माने हिटिंग प्लेयर्स भी है साथ ही इस टीम में काफी नए चेहरे भी है जिनसे सभी की बहुत उम्मीदे है|
अभी तक पॉइंट टेबल की बात करे तो Delhi Capitals 4 अंको के साथ दूसरे और KKR भी 4 अंको साथ तीसरे स्थान पर है तो यह मुकाबला दोनों ही टीम्स के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है|
दोनों टीम के प्लेयर की सूचि हमने निचे दी है| यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा की प्लेयर्स में से कौन कौन प्लेइंग 11 में होता है |
Delhi Capitals (DC): ऋषभ पंत, एलेक्स केरी, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, एक्सर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, केमो पॉल, डैनियल सैम्स, ललित यादव, कगीसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, एनरिच नॉर्टजे, अमित मिश्रा, अमित मिश्रा , मोहित शर्मा, हर्षल पटेल, संदीप लमिछाने, अवेश खान, तुषार देशपांडे
Kolkata Knight Riders (KKR): दिनेश कार्तिक, निखिल नाइक, इयोन मोर्गन, सिद्धेश लाड, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, टॉम बैंटन, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, पैट कमिंस, संदीप वारियर, कुलदीप यादव, क्रिस ग्रीन, प्रिसिध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन , कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मणिमारन सिद्धार्थ, वरुण चक्रवर्ती, अली खान
0 Comments