भारत, अमेरिका और ब्राज़ील अभी तीन ऐसे देश है जिन देशो में कोरोना केसेस बढ़ते ही जा रहे है| अभी तक कोरोना संक्रमण से मौत की संख्या की बात करे तो अभी तक अमेरिका में सबसे जायदा मौते हो चुकी है वही ब्राज़ील इस मामले में दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है| भारत में मौत की संख्या 108,334 हो गयी है जो की एक बड़ा नंबर है|
भारत में पिछले 24 घंटो की Covid - 19 के कुल केस की बात करे तो 74,383 नए मामले दर्ज़ किये गए है| इन २४ घंटो में कुल मरने वालो की संख्या 920 रही है| स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में इस संक्रमण से सही होने की संख्या की दर में भी इज़ाफ़ा हो रहा है|
अमेरिका कोरोना अपडेटस की बात करे तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अब Covid - 19 सकारात्मक नहीं है| राष्ट्रपति के चिकित्सक शॉन ने बताया की उनको बताते हुए खुसी हो रही है की राष्ट्रपति अब बिलकुल स्वस्थ है और वह अब अपने सभी काम फिर से शुरू कर सकते है| लोगो को उनसे अब कोई खतरा नहीं है|
0 Comments