Drishyam 2 के लीड एक्टर मोहनलाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शूटिंग के दौरान की एक पिक्चर शेयर करि हैं| इस पिक्चर मैं आप देख सकते हो की मोहनलाल अपना थर्मल चेक करा रहे हैं सेट पर एंट्री लेने से पहले | कोरोना महामारी की वजह से मूवी शूटिंग और टेलीविज़न इंडस्ट्री का काम ठप्प हो गया था | पर अब काम स्टार्ट हो गया हैं सोशल डिस्टन्सिंग बनाये रकते हुए | Drishyam 2 की शूटिंग इसी महीने शुरू हुई थी | Drishyam मूवी के पहले filmmaker Jeethu Joseph ही इसी मूवी के भी निर्माता हैं |
मोहनलाल की पोस्ट यहाँ देखें:
#Drishyam2 Location Pic pic.twitter.com/lmqzVpRfqJ
— Mohanlal (@Mohanlal) October 12, 2020
इसी महीने की शुरुवात मैं मोहनलाल ने एक और पिक्चर ट्विटर पर अपलोड करि थी जिसमे उनके co-stars Meena, Ansiba, and Esther Anil भी दिखाई दिए | मोहनलाल ने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम पर रिलीज़ करि थी यह कहते हुए : "George Kutty and family" Drishyam 2 की शूटिंग थोडुपुज़्हा केरला मैं चल रही हैं फिलहाल |
Georgekutty and Family... #Drishyam2 pic.twitter.com/oCH6aReUzH
— Mohanlal (@Mohanlal) October 5, 2020
मोहनलाल, जो इस फिल्म की दूसरी प्रस्तुति में अपनी भूमिका को दोहरा रहे है, ने अपने 60 वें जन्मदिन पर इस मूवी का छोटा सा ट्रेलर रिलीज़ करते हुए बताया की वह इसका हिस्सा हैं । यह अभिनेता ने ट्वीट किया है:\
#Drishyam #Drishyam2 pic.twitter.com/OHnue7P5uw
— Mohanlal (@Mohanlal) May 21, 2020
Drishyam मूवी इस आदमी के ऊपर आधारित कहानी हैं जिसका नाम George Kutty हैं और यह किरदार मोहनलाल निभा रहे हैं, जो पुलिस के राडार मैं मैं आजाते हैं जब वह अपनी बेटी द्वारा किए एक एक लड़के के एक्सीडेंट को कवर करने की कोशिश करते हैं |
Drishyam को कई अन्य भाषाओं में रीमेक किया गया था, जिसमें एक हिंदी संस्करण भी शामिल था जिसमें अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन थे। इसे दिवंगत निर्देशक निशिकांत कामत ने निर्देशित किया था।
0 Comments