2nd October 2020 गाँधी जयंती के दिन अमेरिका के प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी धरम पत्नी मेलनिअ ट्रम्प कोरोना पॉजिटिव पाए गए | इस खबर को खुद प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अन्नोउंस किआ | इससे के साथ डोनाल्ड ट्रम्प ने यह कहा की फ़िलहाल वह क्वारंटाइन मैं हैं और अपनी जल्द रिकवरी की आशा करते हैं |
Tonight, @FLOTUS and I tested positive for COVID-19. We will begin our quarantine and recovery process immediately. We will get through this TOGETHER!— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 2, 2020
और इसी खबर को लेकर पोररी दुनिआ मैं उथल पुथल मच गयी हैं | और इसी दौरान तेल के धाम मैं भी गिराव दिखा | अमेरिका की आयल कंपनी ब्रेंट क्रूड ने इसी दौरान २.७ % की खटौटी का सामना किआ और US Oil ने भी | ब्रेटन क्रूड जिसका एक बैरल अब ३९.३१ $ का हैं और US OIL जिसका एक बैरल ३७.६७$ का हैं|
यह दोंनो अमेरा की सबसे बड़ी तेल डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं और दोंनो ने ही अपने धामों मैं गिराव झेला |
कोरोना वायरस आपदा की वजह से दुनिया के हर एक सेक्टर ने कटौती का सामना किआ हैं और खासकर अमेरा जैसा देश जहा पहले से ही दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना केसेस हैं जो डेली बढ़ते ही जा रहे हैं | और अब प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प का कोविद पॉजिटिव होना किसी बड़ी आपदा का संकेत हो सकता हैं |
दुनिया मैं अब तक 34,738,002 कोरोना केसेस आचुके हैं और यह आकड़े डेली बढ़ते ही जा रहे हैं | जिनमे से 7,531,397 केसेस तोह सिर्फ अमेरिका मैं ही हैं और ऐसे हालत मैं प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और मेलनिअ ट्रम्प का कोविद पोस्टिव आना कोई चौकाने वाली बात नहीं हैं |
0 Comments