यूनियन मिनिस्टर राम विलास पासवान जिन्होंने फ़िलहाल ही दिल की सर्जरी कराइ थी उनकी आज मौत हो गई हैं | राम विलास पासवान की हार्ट सर्जरी दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल मैं हुई थी | राम विलास पासवान जिनकी उम्र 74 थी वो 5 दशकों से पॉलिटिक्स मैं थे और हमारे देश के सबसे प्रसिद्ध दलित नेता थे और पिछले कई हफ़्तों से अस्पताल में भर्ती थे |
इस दुखद खबर का सन्देश उनके बेटे ने ट्विटर पर दी |
पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
Miss you Papa...
पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2020
Miss you Papa... pic.twitter.com/Qc9wF6Jl6Z
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया:
I am saddened beyond words. There is a void in our nation that will perhaps never be filled. Shri Ram Vilas Paswan Ji’s demise is a personal loss. I have lost a friend, valued colleague and someone who was extremely passionate to ensure every poor person leads a life of dignity. pic.twitter.com/2UUuPBjBrj
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020
कपिल सिब्बल ने पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया:
Sorry to learn of the passing away of a valued colleague and friend Ram Vilas Paswan . My heartfelt condolences to @iChiragPaswan and the family . May his soul rest in peace .
— Kapil Sibal (@KapilSibal) October 8, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रामविलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया:
सदैव गरीब और वंचित वर्ग के कल्याण व अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले हम सबके प्रिय राम विलास पासवान जी के निधन से मन अत्यंत व्यथित है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा राष्ट्रहित और जनकल्याण को सर्वोपरि रखा। उनके स्वर्गवास से भारतीय राजनीति में एक शून्य उत्पन्न हो गया है।
— Amit Shah (@AmitShah) October 8, 2020
राबड़ी देवी ने रामविलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया:
आदरणीय रामविलास पासवान जी के निधन से बहुत दुःखी हूँ। दशकों से उनके साथ पारिवारिक सम्बंध रहा।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) October 8, 2020
आज हमारे घर में चूल्हा नहीं जलेगा।
भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
रामविलास पासवान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए प्रियंका गांधी कहती हैं, "रामविलास पासवान सालों से मेरी मां के पड़ोसी थे और उनके परिवार के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध थे।"
रामविलास पासवान जी वर्षों से मेरी माँ के पड़ोसी रहे और उनके परिवार के साथ हमारा एक निजी रिश्ता था। उनके निधन की सूचना से बेहद दुःख हुआ है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 8, 2020
चिराग जी और परिवार के समस्त सदस्यों को मेरी गहरी संवेदना। इस दुखद घड़ी में हम आपके साथ हैं।
मायावती ने रामविलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया:
केन्द्रीय मंत्री व बिहार के प्रमुख नेताओं में से एक श्री रामविलास पासवान के निधन की खबर अति-दुःखद। उनके परिवार व पार्टी के लोगों के प्रति गहरी संवेदना।
— Mayawati (@Mayawati) October 8, 2020
0 Comments