बॉलीवुड एक्ट्रेस रिहा चक्रबोर्ती अपने घर पहोच चुकी हैं पूरा एक महीना जेल मैं काटने के बाद | रिहा को बुधवार सुबह बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा बैल दे दी गयी | पर अभी भी उनके भाई शोविक चक्रबोर्ती जेल मैं ही हैं क्यूंकि उनकी बैल रिजेक्ट कर दी गयी |
निचे दिए गए ट्वीट मैं आप देख सकते हैं कुछ तस्वीरें कहा रिहा अपने घर की रेजीडेंसी को एंटर कर रही हैं | यह तस्वीर ANI के रिपोर्टर्स द्वारा ली गयी हैं |
Mumbai: Actor Rhea Chakraborty reaches her residence.
— ANI (@ANI) October 7, 2020
She was granted bail by Bombay High Court in a drug-related case filed against her by Narcotics Control Bureau (NCB), earlier today. pic.twitter.com/1NPxex0M86
हाई कोर्ट ने रिहा की रिहाई के साथ कई शर्ते भी रखी हैं जैसे की उन्हें 1 lac की राशि जमा करनी पड़ेगी इसी के साथ 10 दिनों तक लगातार पुलिस स्टेशन मैं अपने आप को पेश करना होगा, और अपना पासपोर्ट भी पुलिस स्टेशन मैं जमा करना होगा | रिहा के साथ साथ Samuel Miranda and Dipesh Sawant's की बैल भी कोर्ट ने मंज़ूर कर ली हैं |
यही दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील ने मीडिया को यह कहा की
"Written to CBI Director to constitute a fresh forensic team to look into reports prepared by Cooper Hospital and to give an opinion as to whether the opinion by Cooper Hospital can be sustained or not. Whether the death can be said by hanging or to be said by murder or strangulation."
0 Comments