Toronto ने बुधवार को घोषणा करते हुए बताया की उन्होंने उत्तरी अमेरिका में सेल्फ ड्राइविंग शटल बनाने के लिए स्थानीय मोटर्स कंपनी के साथ सौदा किया है| Toronto ने बताया की वह इसकी सफलता की बात लगभग 6 - 12 के परिकक्षण के बाद ही बता सकते है| उनकी तैयारी इसे उत्तरी अमेरिकामें में 2021 तक लांच करने की है| इस सेल्फ ड्राइविंग शटल का नाम ओली 2.0 हो सकता है|
इस ओली 2.0 में लगभग 8 यात्रियों के बैठने की जगह होगी| इस शटल में व्हील चेयर से जाने की सुविधा भी होगी साथ ही इसमें मेट्रो की तरह ऑडियो घोसणाए भी सम्मलित होंगी| इस शटल में सभी सुरक्षा का ख़ास ध्यान रखा जाएगा|
आल्सो रीड - US की Waymo कंपनी ने Phoenix शहर में लांच की एक सेल्फ-ड्राइविंग कार Service
यह बात Toronto ने अपने अधिकारित ट्विटर पर बताते हुए कहा है की "उन्होंने 2021 में स्वचालित चलने वाली शटल के परिक्षण के लिए स्थानीय मोटर्स कंपनी की साथ हस्ताक्षर किये है"| उनका अधिकारित ट्वीट हमने निचे संग्लग्न किया है|
#CityofTO signs agreement to deliver Automated Shuttle Trial planned for Spring 2021. News release: https://t.co/Bp8KrMPNVC pic.twitter.com/pLHervhk0R
— City of Toronto (@cityoftoronto) October 14, 2020
Here's a look at Toronto's first ever self-driving shuttle bus scheduled to hit the streets in Spring of 2021.
— Kamil Karamali (@KamilKaramali) October 14, 2020
The electric, autonomous vehicle will run from a Scarborough neighborhood to the Rouge Hill GO station for a 6-12 month trial period. pic.twitter.com/3PwfxE6xFp
0 Comments