US की Waymo कंपनी ने गुरुवार को Phoenix शहर में लांच की एक Robo-Taxi Service जो की पूरी तरह ड्राइवर रहित होने वाली है| Waymo कंपनी गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet की सहायक कंपनी है| इस कोरोना काल किए लिए यह सेल्फ-ड्राइविंग कार एक अच्छा विकल्प हो सकता है| चूँकि कोरोना संक्रमण जायदातर लोगो के पास आने से फैलता है और इस सेल्फ-ड्राइविंग कार में कोई इंसान नहीं होगा तो वह इस संक्रमण से सुरक्षित हो सकता है|
Waymo के चीफ एग्जीक्यूटिव John Krafcik बताया की जो भी Waymo की एप्प का प्रयोग करते है वह मेट्रो सिटी में इस सेल्फ-ड्राइविंग कार का लुफ्त उठा सकते है|
Waymo कंपनी ने यह सुविधा US की सड़को पर शुरू कर दी है| इस कार का प्रयोग कर लोग बाज़ार, बच्चो को स्कूल छोड़ना इस्त्यादी के काम आने वाली है| Waymo कंपनी का कहना है की वह इस राष्ट्रीय स्तर से विश्व स्तर पर लाने के लिए काम कर रहे है| हालांकि Waymo कंपनी इस वक़्त घाटे में चल रही है है क्योकि इस वाहन में लगने वाला सामान काफी महंगा होता है| Waymo का सबसे बड़ा नुक्सान का कारण उनकी तकनिकी को और विकशित करना है| इसके वाहनों में महंगे सेंसर और कंप्यूटिंग हार्डवेयर होते है यह भी एक कारण है|
You’ve been asking, and now it’s here: Waymo is opening its fully driverless service to the general public in Metro Phoenix. To our valued riders, take a ride and share your experience by tagging #WaymoOne! More here: https://t.co/0066gAbLeg pic.twitter.com/xDTrn6FPjW
— Waymo (@Waymo) October 8, 2020
0 Comments