पहले ही Central Board of Secondary Education (CBSE) ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षा के लिए होने वाले भुगतान की बढ़ा दी थी वही अब खबरों के अनुसार CBSE की बोर्ड परीक्षा मई 2021 तक स्थगित हो सकती है| दिल्ली सरकार ने CBSE पत्र लिखकर आग्रह किया है की इस बार की बोर्ड परीक्षा मई 2021 के बाद ही कराई जाए और सिलेबस में भी कुछ कटौती कराई जाए|
क्योकि COVID-19 महामारी के कारण दिल्ली के सभी स्कूल्स को 31 अक्टूबर 2020 तक बंद रखा है जिससे छात्रों की पढाई अच्छी तरह से नहीं हो पा रही है| हलाकि क्लास्सेस ऑनलाइन चल रही है परन्तु छात्रों को उसमे ढलने में थोड़ा और वक़्त चाहिए|
अनलॉक गाइडलाइन्स 5.0 में सरकार ने स्कूल 15 अक्टूबर 2020 से खोलने की अनुमति दे दी है परन्तु सरकार ने यह निर्णय राज्य सकारो पर छोड़ा है| राज्य सरकार अपने छेत्र में COVID-19 की स्तिथि देखकर ही स्कूल खोले|
दूसरी तरफ स्कूल की अगले सत्र की बात करे तो अब नए सत्र जुलाई 2021 से शुरू हो सकता है|
CBSE ने ट्विटर पर अपडेट देते हुए इस सत्र के "Sample Question Paper" घोसित कर दिए है| निचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप यह question देख सकते है|
✅#CBSE Released ❝Sample Question Papers❞ (2020-2021) for Class X and XII | Download Sample Papers Right Now | #CBSENews #CBSESamplePapers 📰💯
— CBSE News (@AllCBSENews) October 9, 2020
📁Class X — https://t.co/fCfMJ9HaCj
📁Class XII — https://t.co/FEyK6E37tA
ReTweet for other too. 🔁 pic.twitter.com/lhS944IRtX
0 Comments