प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरे देश को एक सन्देश दिया और सतर्क रहने को कहा | नरेंद्र मोदी ने आज लोगों को त्योहारों के इस टाइम पर कोरोना के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी हैं | उन्होंने लोगों को फर एक बार याद दिलाया की चाहे lockdown हट गया हैं पर कोरोना महामारी अभी भी जारी हैं | "यह लापरवाह होने का समय नहीं है। यह सोचने का समय नहीं है कि कोरोना चला गया है और यह खतरा खत्म हो गया है, ”उन्होंने अगले कुछ महीनों में त्योहारों की एक श्रृंखला से पहले राष्ट्र को दिए एक संबोधन में आगाह किया। उन्होंने इस वीडियो सन्देश मैं यह भी कहा की भारत अभी …
मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने पुलिस को कगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज करने का आर्डर दिए | और इस FIR मैं उनकी बेहेन रंगोली चंदेल का भी नाम हैं | कगना रनौत और उनकी बेहेन रंगोली चंदेल के खिलाफ दर्ज हुई FIR लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने, देशद्रोह, धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा या भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के इरादे से दुर्भावनापूर्ण या जानबूझकर काम करने से संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया था। मुंबई पुलिस किए हिसाब से और प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के हिसाब से IPC की धरा 153A (धर्म, जाति आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के …
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव कल देर रात कोरोना सकारात्मक पाए गए है| उनके साथ साथ उनकी धर्मपत्नी साधना गुप्ता और तीन घरेलू सहायक भी कोरोना की चपेट में आये है| सभी को गुडगाँव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है| नेता जी मुलायम सिंह यादव की इलाज़ सीनियर फिजिशियन डा. सुशीला कटारिया की देख रेख में हो रहा है| अखिलेश यादव और उनकी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया की " माननीय नेताजी को कोरोना पॉजिटिव आने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था| अब मुलायम सिंह यादव की तबयत स्थिर है| हम लगातार वरिष्ठ डॉक्टर के सं…
आज हमने ट्विटर स्क्रोल करते हुए देखा की #BiharMeinBawalBa हैशटैग ट्रेंड हो रहा हैं | इस हैशटैग का असल मतलब यह हैं बिहार मैं उलटी सीधी चीज़ें हो रही हे और कोई कुछ कर नहीं रहा हैं | और इसी बात पर लोगों ने अपनी भावनाये ट्विटर पर व्यक्त की | Corona Migrants Unemployment Rape Student exams Economy Women safety Corruption VS Sushant Rhea Sushant Rhea Sushant Rhea Sushant Rhea Sushant Rhea Sushant Rhea Sushant Rhea Sushant Rhea #BiharMeinBawalBa — Gopi Shah (@gops33) October 13, 2020 यह ट्वीट यह दर्शाता हैं की लोग बेहद हताश हैं की सरकार का सारा ध्य…
मुंबई पुलिस कमिशनर परम बीर सिंह ने प्रेस को बताया की उनकी फाॅर्स ने कुछ बड़े टीवी चैनल्स के TRP Scam का भंडाफोड़ और इन सब चैनल्स की लिस्ट मैं अर्नब गोस्वामी का चैनल रिपब्लिक टीवी भी शामिल हैं | इसके चलते तहत ऐसा लग रहा हैं की अर्नब गोस्वामी को अरेस्ट किआ और जायेगा और इनके चैनल रिपब्लिक टीवी के बैंक एकाउंट्स फ्रीज कर दिए जायेंगे | मुंबई पुलिस ने दो मराठी चैनल्स के मालिक को भी अरेस्ट कर लिए हैं इसी सकाम से रिलेटेड | मुंबई पुलिस कमिशनर ने रिपोर्टर्स को बताया की उन्होंने Fakt Marathi and Box Cinema जैसे चैनल्स के मालिकों को इसी मामले मैं अरेस्ट कर …
यूनियन मिनिस्टर राम विलास पासवान जिन्होंने फ़िलहाल ही दिल की सर्जरी कराइ थी उनकी आज मौत हो गई हैं | राम विलास पासवान की हार्ट सर्जरी दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल मैं हुई थी | राम विलास पासवान जिनकी उम्र 74 थी वो 5 दशकों से पॉलिटिक्स मैं थे और हमारे देश के सबसे प्रसिद्ध दलित नेता थे और पिछले कई हफ़्तों से अस्पताल में भर्ती थे | इस दुखद खबर का सन्देश उनके बेटे ने ट्विटर पर दी | पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। Miss you Papa... पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भ…
दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल ने ट्विटर पर बताया की वह अगली Daring Cities 2020 कान्फेरेन्स मैं हिस्सा लेने वाले हैं | दिल्ली चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल Daring Cities 2020 कान्फेरेन्स मैं बोलने वाले दुनिया भर से 5 सिलेक्टेड नेताओ मैं से एक होंगे | It's an honor to speak at “Daring Cities 2020” and share how Delhi has taken bold and imaginative steps to tackle pollution in the last few years | LIVE https://t.co/f8u8BYpLW4 — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 7, 2020 अरविन्द केजरीवाल इस वर्चुअल कांफ्रेंस मैं दिल्ली मैं पर्यावरणीय…
आज हाथरस मैं हुए 19 वर्षीय मनीषा के बलात्कार को कुछ 3 हफ्ते हो आये हैं और अभी तक इन्साफ या नयाये की भीक मांग रहा हैं उसका परिवार | इन सब घटनाओ के बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस अपना काम करने मैं असमर्थ रहे हैं | और इसी कारण Chief Minister योगी अदितयनाथ ने 5 पुलिस वालों को ससपेंड कर दिए हैं | इन्हे सब घटनाओं के तहत आज हमने ट्विटर पर #JusticeForDalits ट्रेंड होता देखा | मनीषा रपे केस ने दलितों पर अत्याचारों की तरफ सबकी आँखें खोल दी हैं | इस भावना को व्यक्त करते हुए हज़ारों लोगों ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपने विचार दिखाए | निचे हम ट्विटर पर…
हाथरस के रेप केस के चलते तहत चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने किआ 5 पुलिसवालों को ससपेंड जो हाथरस बलात्कार के इन्वेस्टीगेशन का हिस्सा थे | इन 5 पुलिसवालों के बीच एक SP (Superintendent of Police of the district) का नाम भी शामिल हैं | यह कदम Special Investigation Team की रिपोर्ट की जाँच पडकल के बाद लिए गया | Special Investigation Team जो अब हाथरस बलात्कार केस की इन्वेस्टीगेशन कर रही हैं ने अब नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट लेने का फैसला भी किआ हैं उन लोगों का जो इस केस से जुड़े हुए हैं | Special Investigation Team की रिपोर्ट मिलने के बाद chief minist…
Donald Trump ने ट्वीट करते हुए मंगलबार को ये कहा हैं की " मै COVID-19 टेस्ट मैं पॉजिटिव पाया गया हूँ और फिलाल में क्वारंटाइन में अपने सारे परिवार के साथ हु| और जल्द ही ठीक होने की उम्मीद करता हूँ | " Donal Trump और first lady Melania Trump इस वक़्त क्वारंटाइन पर हैं और उन्होंने ने कहा हैं की वो अपने काम वाइट हाउस जहाँ वो आइसोलेशन पर हैं वही से करेंगे और वो फिलाल अपनी इलेक्शन कैंपिंग से दूर रहेगा जब तक की वो पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते| "Tonight, @FLOTUS and I tested positive for COVID-19. We will begin our quarantine and reco…
राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी हुए अरेस्ट | उत्तर प्रदेश पुलिस ने किआ हाथरस जाते हुए अरेस्ट कांग्रेस लीडर राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को गुरुवार शाम को उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर अरेस्ट कार्लिअ गया हैं| दोंनो को इंडियन पीनल कोड सेक्शन १८८ के तहत अरेस्ट कर लिए गया हैं | राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी हालही मैं हुए हाथरस रेप केस के परिवार से मिलने जा रहे थे | #WATCH Just now police pushed me, lathicharged me and threw me to the ground. I want to ask, can only Modi Ji walk in this country? Can't a normal person walk? Our vehicle …