Donald Trump ने ट्वीट करते हुए मंगलबार को ये कहा हैं की " मै COVID-19 टेस्ट मैं पॉजिटिव पाया गया हूँ और फिलाल में क्वारंटाइन में अपने सारे परिवार के साथ हु| और जल्द ही ठीक होने की उम्मीद करता हूँ | " Donal Trump और first lady Melania Trump इस वक़्त क्वारंटाइन पर हैं और उन्होंने ने कहा हैं की वो अपने काम वाइट हाउस जहाँ वो आइसोलेशन पर हैं वही से करेंगे और वो फिलाल अपनी इलेक्शन कैंपिंग से दूर रहेगा जब तक की वो पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते| "Tonight, @FLOTUS and I tested positive for COVID-19. We will begin our quarantine and reco…
करीब १५० वैक्सीन पैर अलग अलग देशो मैं वैज्ञानिक काम कर रहे हैं. तीसरे और अंतिम चरण की वैक्सीन पर सबकी की नजरे हैं इस मैं हैं " Sinovac Biotech Coronavac " जो " बर्जिल " की साइयोक से बना रहे है| ये चीन की कंपनी हैं और इस का ट्रायल बांग्लादेश में भी होगा। और सबसे ज्यादा उम्मीद ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन से लगाया जा रहा हैं. भारत मैं ये वैक्सीन " Serum Institute of India " बनाएगी और इस का नाम होगा " COVISHIELD" . तीसरे और अंतिम ट्रायल की परिक्षण चल रही हैं और खबर ये है की यह परिक्षण अब त…